Plant Nutrients For Hydroponics पौधों के लिए पोषक तत्वों का घोल कैसे बनाएं,

Hydroponics Nutrients

दोस्तों अगर आप भी हाइड्रोपोनिक्स विधि से सब्जियों फूलों, तथा अन्य फसलों की व्यवसिक खेती अथवा, घरेलू स्तर पर हाइड्रोपोनिक्स की शुरुवात करना चाहते है तो आप इसे बहुत आसानी से शुरू कर सकते है,

हाइड्रोपोनिक्स विधि से उत्पादन शुरू करने से पहले आपको बहुत सी बातों का ज्ञान होना बहुत जरूरी है, तभी आप इस विधि को आसानी से संचालित कर अच्छा मुनाफा व इस क्षेत्र में अच्छा नाम कमा सकते है।

इसमें सबसे पहले तो आपको पौधों के बारे में पता होना चाहिए कि किस स्टेज में कोन से पोषक तत्वों की पौधों को आवश्यकता होती है, तथा यह पौधों को किस मात्र में तथा कैसे उपलब्ध करवाना चाहिए।

दूसरा उपयुक्त तापमान, या वातावरण जिससे उच्च स्तर का गुणवत्ता युक्त उत्पादन प्राप्त किया जा सके।

तीसरा सेटअप की लागत आदि।

इसके इलावा भी कई सारी ओर भी बातें है जिन्हे ध्यान में रखना बहुत ही जरूरी है।

हाइड्रोपोनिक्स क्या है, यह तकनीक किस तरह कार्य करती है ?

आज हम बात करते है पौधों के विकास के लिए जरूरी पोषक तत्वों की, जिस प्रकार सभी प्राणीओं को जीवित रहने के लिए भोजन या ऊर्जा की आवश्यकता होती है । उसी प्रकार पौधों को भी उचित विकास व फैलने फूलने के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है । जो पौधों को विभिन्न प्रकार के पोषक तत्वों द्वारा प्राप्त होते है । इन पोषक तत्वों को पौधे सूर्य के प्रकाश पानी व मिटटी से प्राप्त करते है ।

पौधों के पोषक तत्व  उन तत्वों को कहते हैं। जिससे पौधे जिससे पौधे आपन जीवनचक्र पूरा करते है । तथा सम्पूर्ण विकास कर पाते है ।

विस्तृत जानकारी के लिए यह लेख देखें :- Plant Nutrient Elements And Their Fertilizers पौधों के प्रमुख पोषक तत्व तथा उनके उर्वरक

इन तत्वों  की कमी को केवल इन्हीं तत्वों के प्रयोग से ही पूरा किया जा सकता है। आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है कि हाइड्रोपोनिक्स में पोषक तत्वों का घोल किस प्रकार बनाया जाता है व कितनी मात्रा में किस समय में ओर कैसे यह घोल पोधो को उपलब्ध करवाना है, ताकि हम बेहतरीन गुणवत्ता युक्त फसल ले सकें।

Click Here To Download Complete E-Book Of Hydroponics In Hindi

Hydroponics E-Book In Hindi



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Contact Us

नाम

ईमेल *

संदेश *