हाइड्रोपोनिक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हाइड्रोपोनिक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

What is Hydroponics Technology हाइड्रोपोनिक्स क्या है, यह तकनीक किस तरह कार्य करती है ?

मृदा या मिटटी के बिना बागवानी करने के विज्ञान है। जिसे हाइड्रोपोनिक्स कहा जाता है। केवल पानी में या कंकड़ों के बीच नियंत्रित जलवायु में बिना मिट्टी के पौधे उगाने की तकनीक को हाइड्रोपोनिक कहते हैं। इसे हाइड्रोपोनिक्स कृषि प्रणाली भी कहा जाता है।
इस प्रणाली में पारंपरिक बागवानी की तुलना में कहीं अधिक, जल्दी  व आसानी से उच्च गुणवत्ता युक्त सब्जियां उगाई जा सकती हैं।

हाइड्रोपोनिक शब्द की उत्पत्ति दो ग्रीक शब्दोंहाइड्रो’ (Hydro) तथापोनोस (Ponos) से मिलकर हुई है। हाइड्रो का मतलब है। पानी, जबकि पोनोस का अर्थ है कार्य।

हाइड्रोपोनिक्स खेती की एक आधुनिक तकनीक है जिसका अभिप्राय पानी द्वारा खेती से है
कम जगह होते हुए भी एक स्थायी तरीके से हाइड्रोपोनिक्स सिस्टम से बड़ी मात्रा में, स्वास्थ्यप्रद भोजन को विकसित किया जा सकता है।

बड़े बड़े शहरों में यह तकनीक बहुत ज्यादा अपनाई जा रही है।  दरअसल, बढ़ते शहरीकरण और बढ़ती आबादी के कारण फसल और पौधों के लिये जमीन की कमी भी होती जा रही है।

 हाइड्रोपोनिक्स सिस्टम में आप अपने फ्लैट में या घर के किसी कोने में या छत पर भी बड़े आराम से पौधे और सब्जियाँ आदि उगा सकते हैं।  आम खेती के मुकाबले इस तकनीक में पढ़ने 3 गुना अधिक पैदावार करते है

यह तकनीक लोगों को उन स्थानों पर भी भोजन उगाने की क्षमता प्रदान करता है, जहां पारंपरिक कृषि संभव नहीं है।

आमतौर पर हाइड्रोपोनिक्स कृषि प्रणाली में टमाटर, मिर्च, खीरे, लेट्यूस, पालक, बैंगन, शिमला मिर्च, करेला आदि हर प्रकार की सब्जियों का उत्पादन किया जा सकता है।

हाइड्रोपोनिक प्रणालियों में पौधों को विभिन्न प्रकार से पोषक तत्व प्रदान किये जाते है जिसमे  कार्बनिक खाद, रासायनिक उर्वरक या कृत्रिम विधि द्वारा तैयार किये गए पोषक तत्व आदि प्रमुख है। 

हाइड्रोपोनिक्स कृषि प्रणाली कई फायदे भी प्रदान करती है, उनमें से एक है कृषि के लिए पानी के उपयोग में कमी, अर्थार्थ जहाँ साधारण खेती में 1 किलोग्राम टमाटर उगाने के लिए 70 लीटर पानी का इस्तेमाल होता है, हाइड्रोपोनिक्स में  केवल 20 लीटर पानी की आवश्यकता होती है।

आइए, जानते हैं हाइड्रोपोनिक्स क्या है, यह हमारे लिये कैसे उपयोगी हो सकती है और हमारे देश में कहाँ-कहाँ इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।

हाइड्रोपोनिक्स तकनीक का कई पश्चिमी देशों में फसल उत्पादन के लिये इस्तेमाल किया जा रहा है। हमारे देश में भी हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से देश के कई क्षेत्रों में बिना जमीन और मिट्टी के पौधे उगाए जा रहे हैं और फसलें पैदा की जा रही हैं। राजस्थान जैसे शुष्क क्षेत्रों में जहाँ चारे के उत्पादन के लिये विपरीत जलवायु वाली परिस्थितियाँ हैं, उन क्षेत्रों में यह तकनीक वरदान सिद्ध हो सकती है।

दूरसे शब्दों में कहें तो यह एक आधुनिक तकनीक की खेती जिसमें पौधों की वृद्धि, उत्पादकता पोषक तत्वों, का स्तर पानी द्वारा वैज्ञानिक तरीके से नियंत्रित की जाती है।

खेती करने का यह तरीका बड़े बड़े शहरों और महानगरों में काफी लोकप्रिय होता जा रहा है और आधुनिक कृषि पद्धतियों पर भी इसका बहुत अधिक प्रभाव पड़ा है,

पौधों की उत्तम वृद्धि और बेहतर उपज व उत्पादन पाने के लिए पानी के साथ-साथ विशिष्ट मात्रा के दिए गए पोषक तत्त्वों द्वारा समृद्ध किया जाता है

हाइड्रोपोनिक्स कृषि प्रणाली के कुछ बुनियादी मुख्य प्रबंधन कार्य की निम्नलिखित है

Plant & Root Support System:- आम तौर पर हाइड्रोपोनिक्स सिस्टम में, पौधे और पौधे की जड़ों को सीधा ऊपर की और बढ़ने के लिए सहारा देने व्यवस्था की जाती है, जिसके  लिए कई माध्यमों और प्लास्टिक का उपयोग किया जाता है।

Supply of Nutrient:- एक और जहाँ पारंपरिक खेती में पौधे पानी और पोषक तत्त्वों को मिटटी से ग्रहण करते है वहीं हाइड्रोपोनिक्स कृषि प्रणाली में संतुलित मात्रा में पोषक तत्वों को पौधों तक पहुंचाया जाता है।

Supply Of Oxygen:- मृदा आधारित खेती में, पौधों को मिट्टी से ऑक्सीजन प्राप्त होता है, परन्तु हाइड्रोपोनिक्स कृषि प्रणाली में पौधे पानी से ऑक्सीजन प्राप्त करते है  यह ठीक वैसे ही है जैसे एक्वेरियम टैंक में मछलियों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाती है।

दोस्तों हम आपके लिए लेकर आये हैं बिलकुल ही सरल और आसान एक्सपर्ट लेबल का हाइड्रोपोनिक्स कोर्स हिंदी में । जिसके बाद आप अपना खुद का एक हाइड्रोपोनिक्स सिस्टम तैयार कर सकते है ,

इस कोर्स में हाइड्रोपोनिक्स तकनीक के विभिन्न पहलुओं को समझने में सहायता मिलेगी, की यह तकनीक क्या है और कैसे कार्य करती है । और कैसे आप आसानी से इस विधि का प्रयोग आपने घर में लाभ ले सकते है।

इसमें हम आपको बताएँगे के कैसे पौधों के लिए विशिष्ट पोषक घोल (खाद) तैयार किया जाता है, किन किन खादों और पोषक तत्वों की पौधों को कब जरूरत होती है , और पोधों की जरूरत के मुताबिक़ सही मात्रा में आप खुद आपने हाथो से इसे तैयार कर सकेंगे , दोस्तों इसके लिए लिए आपको सहयोग राशि के रूप में मात्र रु 199/- देने होंगे । तो आज ही डाउनलोड करें ऑनलाइन फुल कोर्स।

Pay & Download Full Course 


Hydroponics

Why aquaponics and hydroponics should be promoted in India?

 

हाइड्रोपोनिक्स को बढ़ावा क्यों दिया जाना चाहिए ?  हाइड्रोपोनिक्स, जैसा कि हम में से बहुत से लोग नहीं जानते होंगे, मिट्टी के बिना बागवानी की कला है। वास्तव में, पौधों को विकास के लिए आवश्यक सभी मैक्रो-पोषक तत्व और सूक्ष्म पोषक तत्व पौधों को एक माध्यम में रखकर सीधे जड़ों को प्रदान किया जाता हैं (पौधे की आवश्यकता के अनुसार पोषक तत्वों को पानी के साथ डाला जाता है) . हममें से कुछ लोगों के लिए यह जानना बहुत आवश्यक है कि पौधों के बढ़ने के लिए मिट्टी ही एकमात्र माध्यम नहीं है। वास्तव में, मिट्टी को हाइड्रोपोनिक्स की तुलना में थोड़ा अक्षम माना जा सकता है क्योंकि जड़ों को अपने अस्तित्व के लिए आवश्यक पानी और अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्वों के लिए मिट्टी की खोज करनी पड़ती है।  चूंकि हाइड्रोपोनिक्स पौधों को आसानी से उपलब्ध पोषक तत्व प्रदान करता है, इसलिए उनकी वृद्धि बहुत तेज होती है।   निम्नलिखित तीन कारण हैं कि हाइड्रोपोनिक्स को बढ़ावा क्यों दिया जाना चाहिए ?  1. संपूर्ण पोषक तत्व संतुलन प्रदान करता है और पानी बचाता है  हाइड्रोपोनिक्स पौधे को फलने-फूलने के लिए आवश्यक पोषक तत्वों को आसानी से उपलब्ध करता है और बहुत सारा पानी बचाता है। पारंपरिक बागवानी पद्धति में, हाइड्रोपोनिक्स की तुलना में आवश्यक पानी की मात्रा लगभग 65% अधिक है।  2. उच्च पैदावार और साल भर की वृद्धि  हाइड्रोपोनिक तकनीक से स्वाद और उपज के पोषण मूल्य के मामले में बेहतर परिणाम के साथ पौधों की साल भर खेती की जा सकती है।  3. बड़े बड़े खेतों की आवश्यक नहीं  हाइड्रोपोनिक आपको एक इनडोर स्पेस में अपना पसंदीदा बगीचा बनाने में मदद करता है। आपके पास जमीन की जरूरत नहीं है और आप किसी भी आकार के प्रोजेक्ट के साथ कम बजट में आसानी से शुरुआत कर सकते हैं।  यदि आप अपने सपनों का बगीचा बनाने की सोच रहे हैं, और बेहतरीन बागवानी के आनंद लेना चाहते है।  लेकिन अपना सपना पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो यह सही समय है जब आप हाइड्रोपोनिक्स पर विचार कर सकते हैं। इसमें आसानी से मौसम को नियंत्रित करके और पूरे वर्ष अपनी पसंद की उपज बधाई जा सकती है इसलिए इस आधुनिक तकनीक से आपकी सफलता सुनिश्चित है।   बागवानी एक आरामदेह शौक है और अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने का एक शानदार तरीका है। अंतरिक्ष को अपने शौक को सीमित न करने दें, हाइड्रोपोनिक्स आज ही शुरू करें।
हाइड्रोपोनिक्स को बढ़ावा क्यों दिया जाना चाहिए ?

हाइड्रोपोनिक्स, जैसा कि हम में से बहुत से लोग नहीं जानते होंगे, मिट्टी के बिना बागवानी की कला है। वास्तव में, पौधों को विकास के लिए आवश्यक सभी मैक्रो-पोषक तत्व और सूक्ष्म पोषक तत्व पौधों को एक माध्यम में रखकर सीधे जड़ों को प्रदान किया जाता हैं (पौधे की आवश्यकता के अनुसार पोषक तत्वों को पानी के साथ डाला जाता है) . हममें से कुछ लोगों के लिए यह जानना बहुत आवश्यक है कि पौधों के बढ़ने के लिए मिट्टी ही एकमात्र माध्यम नहीं है। वास्तव में, मिट्टी को हाइड्रोपोनिक्स की तुलना में थोड़ा अक्षम माना जा सकता है क्योंकि जड़ों को अपने अस्तित्व के लिए आवश्यक पानी और अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्वों के लिए मिट्टी की खोज करनी पड़ती है।
चूंकि हाइड्रोपोनिक्स पौधों को आसानी से उपलब्ध पोषक तत्व प्रदान करता है, इसलिए उनकी वृद्धि बहुत तेज होती है।

निम्नलिखित तीन कारण हैं कि हाइड्रोपोनिक्स को बढ़ावा क्यों दिया जाना चाहिए ?

1. संपूर्ण पोषक तत्व संतुलन प्रदान करता है और पानी बचाता है

हाइड्रोपोनिक्स पौधे को फलने-फूलने के लिए आवश्यक पोषक तत्वों को आसानी से उपलब्ध करता है और बहुत सारा पानी बचाता है। पारंपरिक बागवानी पद्धति में, हाइड्रोपोनिक्स की तुलना में आवश्यक पानी की मात्रा लगभग 65% अधिक है।

2. उच्च पैदावार और साल भर की वृद्धि

हाइड्रोपोनिक तकनीक से स्वाद और उपज के पोषण मूल्य के मामले में बेहतर परिणाम के साथ पौधों की साल भर खेती की जा सकती है।

3. बड़े बड़े खेतों की आवश्यक नहीं

हाइड्रोपोनिक आपको एक इनडोर स्पेस में अपना पसंदीदा बगीचा बनाने में मदद करता है। आपके पास जमीन की जरूरत नहीं है और आप किसी भी आकार के प्रोजेक्ट के साथ कम बजट में आसानी से शुरुआत कर सकते हैं।

यदि आप अपने सपनों का बगीचा बनाने की सोच रहे हैं, और बेहतरीन बागवानी के आनंद लेना चाहते है।  लेकिन अपना सपना पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो यह सही समय है जब आप हाइड्रोपोनिक्स पर विचार कर सकते हैं। इसमें आसानी से मौसम को नियंत्रित करके और पूरे वर्ष अपनी पसंद की उपज बधाई जा सकती है इसलिए इस आधुनिक तकनीक से आपकी सफलता सुनिश्चित है।  
बागवानी एक आरामदेह शौक है और अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने का एक शानदार तरीका है। अंतरिक्ष को अपने शौक को सीमित न करने दें, हाइड्रोपोनिक्स आज ही शुरू करें। 

दोस्तों अगर आप भी हाइड्रोपोनिक्स की संपूर्ण विधि सीखना चाहते है तो आज ही डाउनलोड करें हमारी संपूर्ण हाइड्रोपोनिक्स ई बुक हिंदी में, व आसानी से सीखें ओर स्वयं का उद्यम शुरू करें, 

दोस्तों इस हाइड्रोपोनिक्स ई बुक में बहुत ही सरल व आसान तरीके से हाइड्रोपोनिक्स के सभी विषयों के बारे में विस्तापूर्वक बताया गया है। जिससे आपको इस तकनीक को सीखने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा व आप बहुत ही कम खर्चे में इस तकनीक को आसानी से प्रयोग में ला सकेंगे। तथा आसानी से अपना हाइड्रोपोनिक फार्म विकसित कर सकेंगे।

Click Here To Download Complete E-Book Of Hydroponics In Hindi

Hydroponics E-Book In Hindi



Plant Nutrients For Hydroponics पौधों के लिए पोषक तत्वों का घोल कैसे बनाएं,

Hydroponics Nutrients

दोस्तों अगर आप भी हाइड्रोपोनिक्स विधि से सब्जियों फूलों, तथा अन्य फसलों की व्यवसिक खेती अथवा, घरेलू स्तर पर हाइड्रोपोनिक्स की शुरुवात करना चाहते है तो आप इसे बहुत आसानी से शुरू कर सकते है,

हाइड्रोपोनिक्स विधि से उत्पादन शुरू करने से पहले आपको बहुत सी बातों का ज्ञान होना बहुत जरूरी है, तभी आप इस विधि को आसानी से संचालित कर अच्छा मुनाफा व इस क्षेत्र में अच्छा नाम कमा सकते है।

इसमें सबसे पहले तो आपको पौधों के बारे में पता होना चाहिए कि किस स्टेज में कोन से पोषक तत्वों की पौधों को आवश्यकता होती है, तथा यह पौधों को किस मात्र में तथा कैसे उपलब्ध करवाना चाहिए।

दूसरा उपयुक्त तापमान, या वातावरण जिससे उच्च स्तर का गुणवत्ता युक्त उत्पादन प्राप्त किया जा सके।

तीसरा सेटअप की लागत आदि।

इसके इलावा भी कई सारी ओर भी बातें है जिन्हे ध्यान में रखना बहुत ही जरूरी है।

हाइड्रोपोनिक्स क्या है, यह तकनीक किस तरह कार्य करती है ?

आज हम बात करते है पौधों के विकास के लिए जरूरी पोषक तत्वों की, जिस प्रकार सभी प्राणीओं को जीवित रहने के लिए भोजन या ऊर्जा की आवश्यकता होती है । उसी प्रकार पौधों को भी उचित विकास व फैलने फूलने के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है । जो पौधों को विभिन्न प्रकार के पोषक तत्वों द्वारा प्राप्त होते है । इन पोषक तत्वों को पौधे सूर्य के प्रकाश पानी व मिटटी से प्राप्त करते है ।

पौधों के पोषक तत्व  उन तत्वों को कहते हैं। जिससे पौधे जिससे पौधे आपन जीवनचक्र पूरा करते है । तथा सम्पूर्ण विकास कर पाते है ।

विस्तृत जानकारी के लिए यह लेख देखें :- Plant Nutrient Elements And Their Fertilizers पौधों के प्रमुख पोषक तत्व तथा उनके उर्वरक

इन तत्वों  की कमी को केवल इन्हीं तत्वों के प्रयोग से ही पूरा किया जा सकता है। आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है कि हाइड्रोपोनिक्स में पोषक तत्वों का घोल किस प्रकार बनाया जाता है व कितनी मात्रा में किस समय में ओर कैसे यह घोल पोधो को उपलब्ध करवाना है, ताकि हम बेहतरीन गुणवत्ता युक्त फसल ले सकें।

Click Here To Download Complete E-Book Of Hydroponics In Hindi

Hydroponics E-Book In Hindi



Contact Us

नाम

ईमेल *

संदेश *